झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में ईटीवी भारत की खबर का असर, ग्रामीणों को कोयले के पानी से मिली निजात - रहरेठवा गांव में लोगों को मिला साफ पानी

चतरा में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. कुछ दिनों पहले हमने एक खबर चलाई थी कि टंडवा प्रखंड के रहरेठवा गांव में लोग किस तरह दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. इसके बाद अधिकारियों ने गांव का दौरा किया और चापाकल को दुरुस्त किया गया.

people of Rarethwa Village got relief from contaminated water
चतरा के रहरेठवा गांव में दूषित पानी पी रहे लोग

By

Published : Apr 20, 2021, 1:40 AM IST

चतरा:चतरा में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. टंडवा प्रखंड के रहरेठवा गांव में हमने पानी की समस्या की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद पेयजल विभाग हरकत में आया और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक साल से खराब पेयजल को दुरुस्त कराया. इसके बाद लोगों को पीने का साफ पानी मिलने लगा है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:कोयले के पानी से बुझती है इस गांव की प्यास! जानें क्या है माजरा

दूषित पानी पीने को मजबूर थे ग्रामीण

रहरेठवा गांव में एक साल से लोग करीब एक किलोमीटर दूरी तय कर नदी से पानी भरकर लाते थे. नदी में भी दूषित पानी था. लोग मजबूरी में नदी का पानी पी रहे थे और इसका इस्तेमाल खाना बनाने में भी करते थे. दूषित पानी की वजह से लोगों को बीमारी भी होने लगी. पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन, किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. ईटीवी भारत ने जब इस खबर को प्रमुखता से चलाया तब पेयजल विभाग के अधिकारियों ने गांव का दौरा किया और खराब पड़े चापाकल को ठीक कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details