झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: अवैध लकड़ी से भरा वाहन जब्त, गुप्त सूचना पर मिली सफलता - चतरा में अवैध लकड़ी की तस्करी

चतरा जिले में पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त छापेमारी करते हुए अवैध लकड़ी से भरा वाहन जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और वन विभाग की एक टीम गठित करते हुए यह छापेमारी की गई, जिसमें सफलता मिली.

illegal wooden vehicle seized
अवैध लकड़ी भरा वाहन जब्त

By

Published : Aug 25, 2020, 6:32 PM IST

चतरा: वन प्रमंडल और सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये से ज्यादा मूल्य का 80 बोटा अवैध चीरान लकड़ी बरामद किया है. अवैध लकड़ी दो पिकअप वाहन में लदा था. वन विभाग ने बरामद लकड़ी और वाहन को जब्त कर वन परिसर में रखा है. दक्षिणी वन प्रक्षेत्र के वनपाल प्रभात कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्रों के दो अलग-अलग क्षेत्रों से पिकअप वाहनों को जब्त किया गया है.

पुलिस व वन विभाग की संयुक्त छापेमारी
थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रात 10 बजे के आसपास लकड़ी तस्कर चतरा-हजारीबाग मार्ग के गिधौर की ओर से पिकअप वाहन में अवैध चिरान लकड़ी लेकर आ रहे हैं. जिसके बाद सदर थाना पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त छापामारी की. जहां कुल्लू मोड़ के पास कृषि विज्ञान केंद्र के पास एक पिकअप तेज गति से आते हुए दिखी. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को पकड़ लिया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद फिर सूचना आई कि सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा इलाके से भी दूसरे पिकअप वाहन से अवैध बोटा लदा लकड़ी आ रही है. टीम ने तत्काल कार्रवाई की.

इसे भी पढे़ं-चतरा में भू-रैयत और मजदूरों की हड़ताल का 8वां दिन, कोल परियोजनाओं में काम ठप


पकड़ा गया लकड़ी लदा वाहन
टीम को देखकर तस्कर वाहन लेकर फरार हो गए. इस दौरान वाहन चालक ने पुलिस व वन विभाग की टीम को कुचलने का भी प्रयास किया. लेकिन टीम ने पीछा करके सुबह 3 बजे चतरा सदर प्रखंड के बधार के पास लकड़ी लदे वाहन को पकड़ लिया. इस क्रम में पिकअप वाहन का चालक भी भागने में सफल रहा. वनपाल ने बताया कि इस कार्य मे शामिल तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है और लकड़ी लदे जब्त वाहन पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details