चतरा: जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के राहम गांव निवासी जाफिर मियां की पत्नी की ससुराल में संदेहास्पद मौत हो गई. मौत के बाद मौके पर घर के सदस्य घर से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद टंडवा थाना प्रभारी सुधीर चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका की सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर चतरा भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार महिला की शादी 2015 में राहम गांव निवासी जफर अंसारी से हुई थी. महिला के पिता अमानत अंसारी ने जफर अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज के लिए प्रताड़ित किया करता था. कई बार समाज के लोगों ने आपस में बैठकर इसका फैसला किया पर उसने नहीं माना.