झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: प्यासे हिरण का शिकारियों ने किया शिकार, विभाग की टीम ने छाल और मांस किया बरामद - चतरा में हिरण का छाल बरामद

चतरा में शिकारियों ने एक हिरण का शिकार कर लिया. शिकारी हिरण का मांस और छाल बेचने की फिराक में थे. इस मामले की गुप्त सूचना वन विभाग की टीम को मिल गई. जिसके बाद छापेमारी कर हिरण का छाल और मांस बरामद किया गया, हालांकि शिकारी मौके से भागने में सफल रहे.

Hunters hunted a deer in chatra
चतरा में हिरण का शिकार

By

Published : May 19, 2020, 5:23 PM IST

चतरा: जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में एक हिरण के शिकार का मामला सामने आया है, जहां पानी की तलाश में भटक रहे हिरण का शिकार पशु तस्करों और शिकारियों ने कर लिया. लेकिन तस्कर हिरण के शिकार करने के बाद भी वन विभाग की सक्रियता के कारण सफल नहीं हो सके.

देखें पूरी खबर

मामले की गुप्त सूचना मिलने के बाद कुंदा वन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें हिरण का छाल और मांस बरामद किया गया, हालांकि वन कर्मियों को मौके पर देखकर तस्कर भागने में सफल रहा. रेंजर रामजी सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पोटम दोहर जंगल में हिरण का शिकार कर उसका मांस और छाल निकाला जा रहा है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ही हिरण का मांस और छाल बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें;-चतरा: पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, 7 किलो अफीम के साथ 1 गिरफ्तार

वन विभाग की टीम शिकारियों की शिनाख्त करने में जुट गई है. रेंजर रामजी सिंह ने बताया कि मौके से बरामद छाल और मांस को मिट्टी ढंक दिया गया है. जल्द ही तस्करों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details