चतरा: जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में एक हिरण के शिकार का मामला सामने आया है, जहां पानी की तलाश में भटक रहे हिरण का शिकार पशु तस्करों और शिकारियों ने कर लिया. लेकिन तस्कर हिरण के शिकार करने के बाद भी वन विभाग की सक्रियता के कारण सफल नहीं हो सके.
मामले की गुप्त सूचना मिलने के बाद कुंदा वन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें हिरण का छाल और मांस बरामद किया गया, हालांकि वन कर्मियों को मौके पर देखकर तस्कर भागने में सफल रहा. रेंजर रामजी सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पोटम दोहर जंगल में हिरण का शिकार कर उसका मांस और छाल निकाला जा रहा है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ही हिरण का मांस और छाल बरामद किया गया है.