झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में युवक जला रहे थे पटाखा, जल गया घर - चतरा में पटाखा जलाने के दौरान घर जला

चतरा में पटाखा जलाने के दौरान हादसा हुआ. जिसमें एक शख्स का घऱ जल गया. अगलगी की इस घटना में लाखों का नुकसान हो का अनुमान है.

house burnt due to fire in chatra
चतरा में युवक जला रहे थे पटाखा

By

Published : Nov 5, 2021, 8:15 AM IST

चतरा: जिले में दिवाली की खुशी गम में बदल गई. यहां आतिशबाजी के दौरान थोड़ी सी लापरवाही ने एक शख्स का घर जला डाला. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था. अगलगी की घटना सदर थाना क्षेत्र के टीकर गांव की है.

ये भी पढ़ेंः आज है गोवर्धन पूजा, यहां जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

चतरा के सदर थाना क्षेत्र में दीपावली का रंग तब भंग पड़ गया, जब पटाखा जलाने के दौरान युवकों की लापरवाही बरतने के कारण एक घर में आग लग गई. आग चंद मिनटों में देखते ही देखते पूरे घर में फैल गयी. अगलगी की घटना के बाद घर में रह रहे लोग समेत आस-पास के लोगो में अफरातफरी मच गयी. आस-पास लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थीं कि उस पर लोगों की एक नहीं चली. जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को इस अगली की सूचना दी गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का काम शुरू किया‌. जिसके बाद लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मामला सदर थाना क्षेत्र के टीकर गांव का है. जहां पटाखा जलाने के दौरान लापरवाही बरतने के कारण प्रभु यादव नामक व्यक्ति के घर में आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में उक्त व्यक्ति का लाखों का नुक़सान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details