झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईद को लेकर निर्देश जारी, असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर, दंडाधिकारी करेंगे निगरानी

चतरा में ईद को लेकर बैठक की गई. जिसमें पर्व के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. इसके साथ ही पर्व के दौरान ईदगाह से दूर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, ड्राई जोन के रूप में चिंहित इलाकों में टैंकर से पानी की आपूर्ति और शहर में निर्वाध विद्युतापूर्ति करने का निर्णय लिया गया.

ईद को लेकर बैठक

By

Published : Jun 4, 2019, 9:37 AM IST

चतरा: जिले में रमजान पर्व के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले शांतिप्रिय समाज के दुश्मनों पर प्रशासन की पैनी नजर है. ऐसे लोगों पर नकेल कसने को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर महिला और पुरुष सुरक्षाबलों की तैनाती होगी. इसके साथ ही इनपर कड़ी नजर बनाए रखने और तुरंत कार्रवाई को लेकर दंडाधिकारी भी तैनात किए जाएंगे.

जानकारी देते राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, चतरा

ईद को लेकर सदर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. बैठक में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के अलावा शहर के बुद्धिजीवी उपस्थित थे. शांति समिति के बैठक के दौरान पर्व के दौरान ईदगाह से दूर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, ड्राई जोन के रूप में चिंहित इलाकों में टैंकर से पानी की आपूर्ति और शहर में निर्वाध विद्युतापूर्ति करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बैठक में लोगों ने जिला प्रशासन से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को चुनौती पेश करने वाले हाई स्पीड बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details