झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेरू डैम का होगा कायाकल्प, जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे 2.35 करोड़ रुपए - झारखंड समाचार

चतरा के लोगों को अब बहुत जल्द पेयजल संकट की समस्या से निजात मिलेगी. प्रशासन हेरू डैम के जीर्णोद्धार पर करीब 2.35 करोड़ रूपए खर्च करेगी.

हेरू डैम

By

Published : Jun 16, 2019, 2:30 PM IST

चतरा: पेयजल संकट से जूझ रहे शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है. शहर के लाइफलाइन कहे जाने वाले हेरु डैम का जल्द कायाकल्प होने वाला है. जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की राशि से इसका जीर्णोद्धार होगा. इसके लिए जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की शासी निकाय ने हरी झंडी दे दी है.

देखें पूरी खबर

शहर में जलसंकट को देखते हुए डैम के पूर्ण उद्धार के लिए डीसी प्रयास कर रहे थे. डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डैम के जीर्णोद्धार पर करीब 2.35 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. बरसात के बाद जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होगा, योजना के मुताबिक डैम में स्थित इंटक वेल के पास दो मीटर तथा शेष स्थानों पर डेढ़ मीटर गहरीकरण किया जाएगा. इसे लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है.

ये भी पढ़ें-JMM केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक का दूसरा दिन, पार्टी ले सकती है विधानसभा चुनाव को लेकर अहम फैसला

बता दें कि हेरु डैम का निर्माण 1972 में हुआ था, निर्माण के बाद आज तक डैम का पूरी तरह से जीर्णोद्धार नहीं हुआ. जिसके कारण डैम की स्थिति बदतर हो गई है, डैम में कचरा का अंबार लग गया है. कचरा के कारण डैम में पानी जमा नहीं हो पा रहा है. जिससे गर्मी के दिनों में डैम का पानी लगभग सूख जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details