चतरा: जोरदार बारिश से विद्युत आपूर्ति लाइन को भी भारी नुकसान हुआ है. जगह-जगह बिजली के खंभों और तार पर पेड़ गिरने से जिले में बिजली व्यवस्था न सिर्फ बाधित हुई है. बल्कि पूरी तरह से ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बारिश का सबसे ज्यादा कहर सिमरिया, हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा, लावालौंग और पत्थलगड़ा के अलावा गिद्धौर प्रखंड के दर्जनों गांव में देखने को मिला है.
चतरा में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, फसल बर्बाद होने पर रोए किसान - Rain in jharkhand
चतरा में आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. गर्मी के सीजन में हुई बेमौसम बारिश से जहां किसानों और कच्चे व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, तेज आंधी से जिले के विभिन्न प्रखंडों में दर्जनों विशालकाय पेड़ धराशाई हो गए हैं.
चतरा में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही
जहां खेतों में लगे टमाटर, आलू, मिर्च, गोभी और बैंगन समेत अन्य हरी सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. मक्का बुवाई को लेकर किसानों द्वारा तैयार किए गए खेतों में भी पानी भर गया है. वहीं, ईट- भट्ठा संचालकों को भी बारिश में बड़ा नुकसान दिया है. खुले में भट्ठा निर्माण को लेकर निर्मित किए गए हजारों ईट पानी में बर्बाद हो गई.