चतरा: झारखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. जिसके बाद से राज्यभर की पुलिस अलर्ट पर है. इसी के मद्देनजर जिले की इटखोरी थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली इंदल गंझू के समर्थक को गिरफ्तार किया है.
झारखंड में विधानसभा चुनाव पर नक्सली हिंसा का साया मंडरा रहा है. नक्सल प्रभावित जिला पलामू और लातेहार में इसका असर देखने को मिल चुका है. जिसके बाद से राज्यभर की पुलिस अलर्ट पर है. इस दौरान चतरा की इटखोरी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली इंदल गंझू के एक समर्थक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली समर्थक रामलखन सिंह भोक्ता के पास से पुलिस ने 10 पर्चा, 3 जिंदा कारतूस समेत एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार नक्सली समर्थक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.