झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में बजेगा महागठबंधन का डंका, जनता की होगी जीत: सत्यानंद भोक्ता - चतरा में महागठबंधन ने किया प्रत्याशी घोषित

चतरा में विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने प्रत्याशी घोषित किया है. जहां सत्यानंद भोक्ता जेवीएम छोड़कर राजद में शामिल हुए. नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी. वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में महागठबंधन का डंका बजेगा और जनता की जीत होगी.

सत्यानंद भोक्ता जेवीएम छोड़कर राजद में शामिल

By

Published : Nov 9, 2019, 10:16 AM IST

चतरा: विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने शीट शेयरिंग के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. बता दें कि चतरा की शीट महागठबंधन कोटे से राजद को मिला है. यहां से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर जेवीएम छोड़कर राजद में शामिल हुए. प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता का कहना है कि वह भाग्य आजमाएंगे. पार्टी सिंबल मिलने के बाद देर शाम राजद प्रत्याशी चतरा पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और महागठबंधन के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी.

देखें पूरी खबर


मौके पर पूर्व मंत्री सह महागठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हर हाल में महागठबंधन का डंका बजेगा. लम्बे समय से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के झूठे वादों और घोषणाओं से जनता त्रस्त है. अब आम से लेकर खास सभी बदलाव के मूड में हैं.

ये भी देखें- जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, किया गया फ्लैग मार्च

उन्होंने कहा कि उन्हें महागठबंधन ने प्रत्याशी घोषित कर चतरा की जनता को पार्टी नेताओं ने सम्मान दिया है. ऐसे में उनकी जीत सत्यानंद भोक्ता की नहीं बल्कि आम जनता की जीत होगी. क्षेत्र मे व्याप्त बेरोजगारी पर नकेल कसने के साथ विकास को गति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details