चतरा: विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने शीट शेयरिंग के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. बता दें कि चतरा की शीट महागठबंधन कोटे से राजद को मिला है. यहां से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर जेवीएम छोड़कर राजद में शामिल हुए. प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता का कहना है कि वह भाग्य आजमाएंगे. पार्टी सिंबल मिलने के बाद देर शाम राजद प्रत्याशी चतरा पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और महागठबंधन के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी.
मौके पर पूर्व मंत्री सह महागठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हर हाल में महागठबंधन का डंका बजेगा. लम्बे समय से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के झूठे वादों और घोषणाओं से जनता त्रस्त है. अब आम से लेकर खास सभी बदलाव के मूड में हैं.