चतरा: शहर के एनएच 99 पर स्थित डीएवी स्कूल के पास सड़क हादसे में 11 वर्षीय सुमन गंझू की मौत हो गई. बच्ची अपने जीजा के साथ बाइक पर सवार होकर चतरा से अपने घर जोरी जा रही थी. रास्ते में उसका जीजा डीएवी स्कूल के पास सड़क किनारे बाइक खड़ा कर शौच करने लगा, इसी दौरान जोरी से चतरा के ओर आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्ची को अपने चपेट में ले लिया, जिससे वो बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चतरा: सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - चतरा में सड़क हादसा
चतरा में डीएवी स्कूल के पास सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटवाया.
इसे भी पढे़ं: चतरा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक युवक गंभीर
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने फरार ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर चतरा-डोभी मुख्य मार्ग एनएच 99 को पोस्ट ऑफिस चौक के पास जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर ट्रैक्टर और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.