झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chatra News: जंगल से मिला स्कूली छात्रा का शव, दुष्कर्म की आशंका - झारखंड न्यूज

चतरा में एक लड़की की लाश मिली है. घटना लावालोंग थाना क्षेत्र की है. परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

girl dead body found in chatra forest
girl dead body found in chatra forest

By

Published : Jun 16, 2023, 10:52 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 1:17 PM IST

अशोक प्रियदर्शी, एसडीपीओ, सिमरिया

चतराः जिले के लावालोंग थाना क्षेत्र के जंगल से एक लड़की की लाश मिली है. लड़की की उम्र 17 वर्ष थी और 11वीं में पढ़ती थी. वो छुट्टियों में अपने घर आई थी. लड़की महुआ चुनने जंगल गई थी. वहीं छात्रा का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद लड़की हत्या कर दी गई है. सबूत मिटाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचलने का भी प्रयास किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः कुएं में मिला 8 माह के मासूम का शव, रात से ही था लापता, हत्या की आशंका

कैसे घटी घटनाःबताया जा रहा है कि लड़की जंगल में डोरही महुआ का फल चुनने के लिए घर से गई थी. जब शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढने के लिए जंगल की ओर गए. जहां जंगल में एक जगह उसका थैला और बिखरा हुआ डोरही का फल मिला. कुछ दूर जाने पर वहां पर परिजनों को खून के धब्बे भी दिखे. जिसके बाद परिजनों ने आस पास ठीक से खोजा तो वहां झाड़ियों के पीछे पत्तों से छुपाकर रखा छात्रा का खून से सना शव बरामद हुआ.

पुलिस जांच में जुटीःछात्रा का शव मिलने पर इसकी सूचना घरवालों ने स्थानीय थाना प्रभारी बमबम कुमार को दी. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी और एएसआई रोहित कुमार मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. इधर पुलिस घटना की छानबीन करने और अपराधियों के धर पकड़ अभियान में जुट गई है.

Last Updated : Jun 16, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details