झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो लड़की ने दे दी जान, कुएं से मिला शव - चतरा पुलिस खबर

चतरा जिले में प्रेमी के शादी से इनकार करने पर लड़की ने कुएं में कूदकर जान दे दी. पुलिस ने प्रेमी समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं मामले की जांच में जुट गई है.

girl committed suicide
लड़की ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 21, 2020, 7:33 PM IST

चतरा: जिला के इटखोरी थाना क्षेत्र में लड़की ने प्यार में धोखा मिलने के बाद कुएं में कूदकर जान दे दी. वहीं प्रेमी रीतलाल दांगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पांच लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
इस मामले में पुलिस ने रामू दांगी समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. गांव में कुएं से एक लड़की का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. प्राथमिकी के अनुसार लड़की का विवाह तय हुआ था, लाॅकडाउन की वजह से रामू ने शादी से इनकार कर दिया था. इस सदमे को लड़की बर्दाश्त नहीं कर सकी.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: महिला ने पति को जमकर पीटा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला


कुएं से बरामद हुआ लड़की का शव
जानकारी के अनुसार दोनों के बीच आना-जाना और फोन पर बातचीत का सिलसिला जारी था. वहीं प्रेमिका के साथ अक्सर मारपीट कर जान से मारने का धमकी देने लगा था. लड़की अपने प्रेमी रामू और उसकी मां से बातचीत करते हुए घर से बाहर निकल गई थी. वापस नहीं आने पर लड़की के मां ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन लड़की का पता नहीं चल पाया. जिसके बाद लड़की की मां गुमशुदगी की सूचना देने इटखोरी थाना पहुंची. इसी क्रम में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त हुई की लड़की का शव कुएं में है. थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है. हलांकि पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details