झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: गेरुआ पुल का डायवर्सन बहा, आवागमन हुआ बाधित - चतरा में भारी बरसात से डायवर्सन बहा

चतरा में तेज हवाओं के साथ हुए मूसलाधार बारिश से गेरुआ पुल पर बना डायवर्सन टूट गया. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

gerua diversion
गेरुआ पुल का डायवर्सन

By

Published : Jun 1, 2020, 9:05 PM IST

चतरा: जिले के टंडवाप्रखंड स्थित गेरूआ पुल के पास बना डायवर्सन रविवार को तेज बारिश की भेंट चढ़ गया. दो माह पूर्व इसी तरह गेरुआ पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था. पुल को ध्वस्त होने और डायवर्सन के बहने से सीसीएल और एनटीपीसी को काफी नुकसान हुआ है. जिसके कारण चतरा जिला मुख्यालय समेत हज़ारीबाग, बड़कागांव से टंडवा प्रखंड का संपर्क पुरी तरह टूट गया. ये पथ पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप है.

देखें पूरी खबर

भारी वाहनों के परिचालन से क्षतिग्रस्त हुआ पुल

बता दें कि गेरुआ नदी पर बना पुल करीब 6 माह पूर्व भारी कुल वाहनों के परिचालन से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद स्थानीय विधायक के पहल पर प्रखंड प्रशासन ने क्षतिग्रस्त पुल पर आवागमन को रोकते हुए. तत्कालीन व्यवस्था के तहत डायवर्सन का निर्माण कराया था. लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी उक्त क्षतिग्रस्त पुल की ना तो रिपेयरिंग हो सकी और ना ही जीर्णोद्धार हो पाया. वहीं दूसरी ओर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर तैयार किया गया डायवर्सन पर लगातार भारी कोल वाहनों का आवागमन जारी रहा. जिसका भार शायद डायवर्सन सह नहीं सका और मानसून की पहली बारिश में ही बह गया.

ये भी पढ़ें-मन की बात में बोले पीएम मोदी- देश खुल गया है, अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

डायवर्सन बहने और पुल का मरम्मत अब तक नहीं होने को लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगोें ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details