चतरा: जिले में गैस एजेंसी के लापरवाही के कारण एक बार फिर बड़ी घटना होते-होते टल गई. सदर थाना क्षेत्र के दारियातू गांव में खाना बनाने के दौरान मुखल दांगी के घर में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. घर के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया. हालांकि लोगों के जागरूकता के कारण परिजनों की जान तो बच गई, लेकिन उनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
सिलेंडर का आग बेकाबू होता देख ग्रामीणों की मदद से परिजन घर से बाहर निकल गए, लेकिन ब्लास्ट से घर की दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और घर का सामान भी बर्बाद हो गया. परिजनों ने गैस एजेंसी पर सिलेंडर मेंटेनेंस में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है. इसे लेकर मुखिया सुरेंद्र यादव ने बताया कि इलाके में हजारीबाग के कटकमसांडी में संचालित लक्की भारत गैस एजेंसी उपभोक्ताओं के घरों में सिलेंडर की आपूर्ति करता है, एजेंसी के सिलेंडर में इतनी खामियां होती है कि आए दिन लोग दुर्घटना के लोग शिकार होते रहते हैं.