झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार - crime news of chatra

gang-rape-with-widow-woman-in-chatra
चतरा में विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म

By

Published : Jan 8, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 8:32 PM IST

16:17 January 08

विधवा से सामूहिक दुष्कर्म

जानकारी देते एसपी

चतरा: जिले में चार युवकों ने एक विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. घटना हंटरगंज थाना क्षेत्र की है. दुष्कर्म के बाद महिला के प्राईवेट पार्ट में हैवानों ने ग्लास डाल दिया है. जिससे उसकी हालत खराब हो गई. गंभीर अवस्था में महिला को स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. सूचना के बाद मौके पर दलबल के साथ एसपी ऋषभ झा और एसडीपीओ अविनाश कुमार पहुंचे और जांच में जुट गए.

दरिंदगी की सारी हदें पार 

झारखंड में महिलाओं से जुड़े अपराध लगातार बढ़‍ते जा रहे हैं. ताजा घटना चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र की है. जहां एक महिला के साथ दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी गई हैं. यहां तीन युवकों ने महिला के साथ पहले सामूहिक दुष्‍कर्म किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में ग्लास डाल दिया. मानवता को शर्मसार करने वाली इस वारदात की प्राथमिकी शुक्रवार को हंटरगंज थाने में दर्ज कर ली गई है. 

ये भी पढ़ें-विशेष : धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में नौकरशाही की नाकामी

पीड़िता की हालत गंभीर

मामले में एसपी ऋषभ झा ने बताया कि पुलिस ने तीन में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बाकी एक नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़ित महिला को इलाज के लिए हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ वेदप्रकाश ने बताया कि पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. 

Last Updated : Jan 8, 2021, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details