झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जुआ खेलने बिहार से आए थे चतरा, पहुंच गए हवालात - देवनबार गांव

चतरा पुलिस ने देवनबार गांव इलाके से जुआ खेलते आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी बिहार से जुआ खेलने चतरा आए थे.

Gambling in Chatra's Devanbar village accused of bihar arrest
जुआ खेलने बिहार से चतरा आए आठ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 14, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 3:58 PM IST

चतरा: बिहार से जुआ खेलने झारखंड आए जुआरियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. हंटरगंज थाना पुलिस ने एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर देवनबार गांव इलाके से जुआ खेलते आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने की है. इधर जुआरियों के विरुद्ध इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में मटका का धंधा जोरों पर, छापेमारी में 26 लोग गिरफ्तार

चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार जुआरियों के पास से छापेमारी टीम ने 75 हजार 550 रुपये, 10 मोटरसाइकिल, विभिन्न कंपनियों के 7 मोबाइल और तीन सेट ताश के पत्ते बरामद किए हैं. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से जुआरियों का गैंग झारखंड के हंटरगंज में पहुंचकर ग्रामीणों को बहला फुसलाकर कम समय मे अमीर बनने का सब्जबाग दिखाकर गैर कानूनी तरीके से जुआ की मंडली सजाकर पैसे की ठगी कर रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियान चलाकर सभी जुआरियों को गिरफ्तार किया गया.

देखें पूरी खबर

पांच आरोपी बिहार के रहने वाले

गिरफ्तार अपराधियों में से पांच बिहार के और तीन झारखंड के ही हंटरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एसडीपीओ का कहना है कि जुए के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा. किसी भी परिस्थिति में चतरा जिले में गैर कानूनी जुए के कारोबार को संचालित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और जो भी इससे जुड़ा मिलेगा उस व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 14, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details