झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में 38 लाख के ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार - Chatra News

चतरा पुलिस ने मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के दरियातु गांव और उपायुक्त कार्यालय के समीप छापेमारी कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिफ्तार तस्करों के पास से 800 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 38 लाख रुपये है.

four-smugglers-arrested-with-brown-sugar-in-chatra
चतरा में एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2021, 6:31 PM IST

चतराःजिला पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के दरियातु गांव तथा उपायुक्त कार्यालय के समीप छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 800 ग्राम ब्राउस शुगर बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के नाम जितेंद्र, राहुल, बलराम कुमार दांगी और दीपक यादव शामिल हैं, जो सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 38 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ेंःचतरा में 40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से दो लाख नगद, एक कार और एक बाइक बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस त्वरित कार्रवाई की और तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है, ताकि तस्करों के नेटवर्क को खत्म किया जा सके.

जानकारी देते एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details