चतरा: जिले के जोरी थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव में तिलक समारोह में फूड प्वाइजनिंग से करीब 400 लोग बीमार हो गए हैं. सभी को जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक सभी की स्थिति खतरे से बाहर है और बहुत जल्द सभी लोग सामान्य हो जाएंगे.
ये भी पढे़ं- Food Poisoning In Hazaribag: मकर संक्रांति में दही चुड़ा खाने से 11 लोग बीमार, दो गंभीर
तिलक समारोह में खाने के बाद बिगड़ी हालत
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. वेदप्रकाश के अनुसार मामला पूरी तरह से फूड प्वाइजनिंग का है. भोजन का कोई न कोई सामान विषाक्त होगा. यही वजह है कि तिलक समारोह में जितने लोगों ने भोजन किया वह सभी के सभी बीमार हो गए. बता दें कि जोरी गांव निवासी ध्रुवनंद राव के पुत्र प्रवीण राव का तिलक था. जिसमें रिश्तेदारों के साथ साथ गांव के लोगों को आमंत्रित किया गया था. तिलक समारोह में भोजन करने के बाद सभी को पेट दर्द उल्टी और दस्त शुरू हो गया. जिसके बाद सभी का इलाज कराया गया. अब सभी लोग खतरे से बाहर हैं.