झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी की हत्या, सीआरपीएफ कैंप के बाहर अपराधियों मारी गोली - Vikram Rajak shot dead

चतरा में पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी विक्रम रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण हत्यारे को पकड़ने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Former Zilla Parishad candidate murdered
रांची में हत्या

By

Published : Jun 16, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Jun 16, 2022, 2:21 PM IST

चतरा: जिले में पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी विक्रम रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. लावालौंग सीआरपीफ कैंप के पास हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण लावालौंग मुख्य चौक जाम कर हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. इधर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने घटना स्थल से शराब की बोतल और एक कार को बरामद किया है.

देखें वीडियो

नक्सलियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीण पूरे मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं दल बल के साथ मौके पर पहुंचे सिमरिया इंस्पेक्टर केपी चौधरी और लावालौंग थाना प्रभारी नंदन कुमार ग्रामीणों को समझा बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह दिन दहाड़े हत्याकांड को अंजाम दिया गया ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए सोचना पड़ेगा. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के पदाधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. सिमरिया पुलिस इंस्पेक्टर केपी चौधरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इंवेस्टीगेशन के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details