झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में पूर्व नक्सली की मौत - चतरा में पुलिस कस्टडी में पूर्व नक्सली

पुलिस कस्टडी में पूर्व नक्सली की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मामला चतरा जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कड़ीमऊ गांव की है.

पुलिस कस्टडी में पूर्व नक्सली की मौत

By

Published : Nov 25, 2019, 1:43 AM IST

चतरा: पुलिस कस्टडी में पूर्व नक्सली की मौत का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार माओवादी इंदल दस्ते के पूर्व सदस्य बेचन गंझू समेत तीन लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया था. मामला चतरा जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कड़ीमऊ गांव की है.

पुलिस हिरासत में आने के कुछ देर के बाद ही पूर्व नक्सली बेचन गंझू की मौत हो गई, जिसके शव को सदर अस्पताल के एक विशेष कक्ष में रखा गया है, जहां पुलिस के कुछ जवानों की पहरेदारी हो रही है. हालांकि, इस पूरे मामले में अभी चतरा पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस पदाधिकारी अनभिज्ञता जताते हुए अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें-मनचलों से परेशान हो रही स्कूली छात्राएं, पत्र लिखकर सिमरिया पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पलामू लातेहार और लोहरदगा में हुए नक्सली घटना के मद्देनजर चुनाव से पूर्व कोबरा बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. उन्हें सूचना मिली थी कि वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कड़ीमऊ गांव में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से आधा दर्जन से अधिक लैंडमाइंस बिछाई गई है. उसी के आधार पर छापेमारी टीम पहुंची और तीन संदिग्ध पकड़े गए. उनकी तलाशी में लैंडमाइंस से संबंधित समानों के भी बरामदगी की सूचना है. सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को मौके से आईडी, दो खाली सिलेंडर, ड्रिल मशीन और हथोड़ा समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं.

शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी पुलिस
पुलिस हिरासत में मरे बेचन के शव का पोस्टमार्टम कराने में चतरा पुलिस जुटी हुई है. हंटरगंज के पुलिस निरीक्षक विनय प्रसाद मंडल और सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडे सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटे हैं. एनएचआरसी के गाइडलाइंस का पालन करते हुए पोस्टमार्टम के दौरान दंडाधिकारी के रूप में प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी विपिन दुबे को प्रतिनियुक्त किया गया है. संभावना है कि देर रात तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-चतरा: पिकअप वैन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, चालाक फरार

चलाया गया सर्च अभियान

दो दिन पहले लातेहार, पलामू और लोहरदगा में हुए नक्सली हमले की घटना को देखते हुए चतरा में कोबरा 203 बटालियन के जवान सर्च अभियान पर निकले थे. जवान जैसे ही वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कड़ीमऊ गांव पहुंचे, गांव से कुछ दूरी पर अलग-अलग स्थानों से जवानों ने कैलाश भुईया और बुधन भुईयां को हिरासत में ले लिया, जबकि कुछ दूरी पर खड़ा बेचन पुलिस को देखकर मौके से भागने लगा, जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसके बाद उसे हिरासत में लेकर उसके घर की तलाशी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details