चतरा: जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान से नक्सलियों में खौफ है. पुलिसिया कार्रवाई से त्रस्त नक्सली अब छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर फिर से इलाके में अपना वर्चस्व स्थापित करने में जुटे हैं.
संगठन पर ही हत्या का संदेह
चतरा-पलामू सीमा पर स्थित कुंदा थाना क्षेत्र के कुटिल गांव में मदगड़ा पंचायत की मुखिया पति सह टीएसपीसी के पूर्व सबजोनल कमांडर सिकंदर गंझू उर्फ लोहा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने हत्या का संदेह टीएसपीसी नक्सलियों पर ही जताया है. एसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा कि मामले की गहनता से पड़ताल के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.
छोड़ चुका था संगठन
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी ने बताया कि मदगड़ा पंचायत की मुखिया इमिलदा देवी को चुनाव लड़ाने के बाद पूर्व सब जोनल कमांडर लोहा सिंह संगठन को छोड़कर सामान्य जीवन जी रहा था. उन्होंने बताया कि वह संगठन छोड़ने से पूर्व लंबे समय तक भाकपा माओवादी संगठन में एरिया कमांडर रहा था. जिसके बाद वह माओवादियों को छोड़कर टीएसपीसी में शामिल हो गया. जिसके बाद संगठन में उसे सब जोनल कमांडर का पद दिया गया था.