चतरा: जिले के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा के चर्चित कब्रिस्तान घोटाला मामले में आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ आरोप पत्र गठित करते हुए संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेज दिया है.
कार्रवाई की अनुशंसा
मामले में उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर घोटाले में संलिप्त कुंदा के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी जहूर आलम, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भुनेश्वर पासवान, सहायक अभियंता सुरेश पासवान और कनीय अभियंता अशोक सिंह के विरूद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.
11 लाख 47 हजार रुपए की लागत
डीसी ने बताया कि वर्ष 2014 में ग्रामीण मोहम्मद जमूल आलम में कुंदा प्रखंड के मुस्तवा गांव में कब्रिस्तान बनाने की मांग की थी. जिसके आलोक में कल्याण विभाग ने 11 लाख 47 हजार रुपए की लागत से कब्रिस्तान निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की थी. जिसके बाद योजना का क्रियान्वयन भी करा दिया गया था, लेकिन गांव के संतोष यादव नाम के शख्स ने आरटीआई के तहत तत्कालीन बीडीओ से योजना क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी मांगी थी.