झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: CISF जवानों ने 5 चोरों को दबोचा, NTPC प्लांट में कर रहे थे चोरी - चतरा में चोरी की खबर

चतरा के एनटीपीसी प्लांट में चोरी कर रहे पांच चोरों को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ा. जिसके बाद सभी चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.

five thieves caught by CISF personnel in chatra
एनटीपीसी

By

Published : Sep 30, 2020, 5:59 PM IST

चतरा: जिले के कोल नगरी टंडवा के एनटीपीसी प्लांट में चोरी करते 5 चोरों को सीआईएसएफ के जवानों ने धर दबोचा है. जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने टंडवा पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़े- RJD में दो नेताओं की घर वापसी, डॉक्टर मनोज कुमार और मनोज पांडे ने ली सदस्यता

पकड़े गए चोरों के पास से चोरी के स्क्रेप लदे पिकअप वाहन को भी जब्त किया है. चोरी के बाबत टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि सभी चोर टंडवा के ही रहने वाले हैं. यह सभी एनटीपीसी के प्लांट में चोरी कर रहे. जिसे पकड़कर प्लांट में ड्यूटी कर रहे जवानों ने पुलिस को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details