चतरा में एक साथ मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीसी ने की पुष्टि - DC confirms five corona positive patients in Chatra
चतरा में एक साथ 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, डीसी ने इसकी पुष्टि की है, जिसके बाद चिन्हित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
चतरा: जिले में सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. चतरा में एक साथ 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है.
चतरा में एक साथ दो प्रखंडों में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें चार मरीज मयूरहंड प्रखंड के और एक कन्हाचट्टी प्रखंड का निवासी है. वहीं, पांचों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि है. उन्होंने कहा कि पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है, साथ ही डीसी ने चिन्हित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.