चतरा: कोयलांचल में फिर अपराधियों ने फायरिंग कर हड़कंप मचाया है. विस्थापित-प्रभावित जिला ट्रक-हाइवा ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह कोयला व्यवसायी सुरेश यादव की गाड़ी पर अपराधियों ने फायरिंग की. जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रौल इलाके की घटना है. वहीं इस हमले में सुरेश यादव बाल-बाल बच गए.
चतरा जिला ट्रक-हाइवा ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष पर एक बार फिर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे सुरेश यादव - चतरा में ट्रक-हाइवा ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष पर गोलीबारी
चतरा में एक बार फिर अपराधियों ने जिला ट्रक-हाइवा ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह कोयला व्यवसायी सुरेश यादव की गाड़ी पर फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोखा बरामद किया है.
चतरा में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
इसे भी पढ़ें-चतराः फायरिंग में जख्मी युवक की मौत, शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
वहीं, हमले के बाद गाड़ी के चालक को पिस्टल के बट से पीटकर अपराधियों ने घायल कर दिया था. सुरेश यादव के घर के पास ही बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची टंडवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने मौके से खाली खोखा बरामद किया है. पहले भी जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह पर अपराधियों ने गोली चलाई थी जिसमें वे घायल हो गए थे.