चतरा:एक ओर बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट पटाखों के कम से कम इस्तेमाल की हर दिवाली पर निर्देश देती है तो वहीं दूसरी ओर कोर्ट के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए बम भी खुलेआम बिकते रहते हैं. इससे न केवल प्रदूषण का खतरा ही है बल्कि कई बार इन पटाखों के दुकानों में आग लगने से कई दुर्घटनाएं भी हो जाती है. ऐसा ही एक हादसा हुआ जिले के इटखोरी प्रखंड के चौक पर स्थित पटाखा बाजार में, जहां आग लगने से भगदड़ मच गई.
बाजार में फैली दहशत
पटाखे की दुकान में आग लगने पर धमाकों की तेज आवाज से पूरा बाजार दहल गया. कई किलोमीटर तक पटाखों की आवाज गूंजती रही, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. बाजार में भी भगदड़ मच गई. इस भीषण आग से डरकर दुकानदार और ग्राहक भाग खड़े हुए. पटाखे दुकान में आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से आग बुझाने में देरी हुई. बाद में सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस आई. तकरीबन एक घंटे बाद आग बुझाई जा सकी.