चतरा: जिला में सिमरिया थाना क्षेत्र के फतहा गांव में दिलशाद अंसारी के घर में शॉट-सर्किट होने से आग लग गई. इसके बाद घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया.
चतरा: शॉट-सर्किट से लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक - शॉट-सर्किट से लगी आग
चतरा में सिमरिया थाना क्षेत्र के फतहा गांव में शॉट-सर्किट से आग लग गई. जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.
घर में लगी आग
आग की ऊंची लपटें देख लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था. आग लगने की वजह से पीड़ित दिलशाद को लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है.