झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आग का कहरः खपरैल मकान समेत अनाज और पुआल जलकर खाक - झारखंड में अगलगी की घटना

चतरा में आग ने जमकर कहर बरपाया. सदर थाना क्षेत्र के डहुरी गांव में देर रात हुई अगलगी की घटना में किसान का खपरैल मकान समेत अनाज और पुआल जलकर खाक हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire-broke-out-in-chatra
बेकाबू आग

By

Published : Dec 31, 2020, 2:43 AM IST

चतराः जिला में सदर थाना क्षेत्र के डहुरी गांव में देर रात हुई अगलगी की घटना में किसान का खपरैल मकान समेत अनाज और पुआल जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

देखें पूरा वीडियो

बच्चों ने जलाया था अलाव

गांव में हुसैनी यादव के घर के बाहर बच्चों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया था. इस दौरान अलाव से चिंगारी घर के बगल में स्थित मचान के पुआल में चली गई. जिसके बाद देखते ही देखते एक छोटी सी चिंगारी ने आग का विकराल रूप ले लिया. ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पहले दो अलग-अलग मचानों पर रखा पुआल धधककर जलने लगा. जिसके बाद ग्रामीण आननफानन में मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, भीषण आग के सामने उनकी एक नहीं चली. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें- चतरा: केन बम और हथियार के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार, कई समान बरामद

धान और घर जलकर खाक

अगलगी की इस घटना में हुसैनी यादव का खपरैल मकान के अलावा उसके घर के कमरे में रखा करीब 15 क्विंटल धान, कपड़ा और मचान पर रखा पुआल पूरी तरह जलकर खाक हो गया. घटना में पीड़ित को करीब दो लाख रुपया की परिसंपत्ति का नुकसान हुआ है. इस दौरान ग्रामीणों की सूझबूझ से घटनास्थल के समीप स्थित दर्जनों घर आग की चपेट में आने से बच गए. ग्रामीणों ने समय रहते आपस में सटे घरों की लकड़ियों को हटा दिया. जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details