चतराः जिला में सदर थाना क्षेत्र के डहुरी गांव में देर रात हुई अगलगी की घटना में किसान का खपरैल मकान समेत अनाज और पुआल जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
बच्चों ने जलाया था अलाव
गांव में हुसैनी यादव के घर के बाहर बच्चों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया था. इस दौरान अलाव से चिंगारी घर के बगल में स्थित मचान के पुआल में चली गई. जिसके बाद देखते ही देखते एक छोटी सी चिंगारी ने आग का विकराल रूप ले लिया. ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पहले दो अलग-अलग मचानों पर रखा पुआल धधककर जलने लगा. जिसके बाद ग्रामीण आननफानन में मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, भीषण आग के सामने उनकी एक नहीं चली. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.