झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा बिजली स्टेशन में जमकर हंगामा, कर्मियों को बंधक बनाकर लोगों ने किया प्रदर्शन

चतरा में बिजली नहीं होने से परेशान लोगों ने पावर सब स्टेशन में ताला जड़ दिया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने सब स्टेशन कर्मियों को कार्यालय परिसर में ही बंधक बनाकर जमकर नारेबाजी की.

हंगामा करते लोग

By

Published : May 25, 2019, 11:57 AM IST

चतरा: जिले में जहां एक ओर गर्मी से लोग परेशान है तो दूसरी ओर बिजली के आंख मिचौनी ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है. इससे परेशान ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के प्रखंड मुख्यालय स्थित पावर सब स्टेशन में ताला जड़ दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने सब स्टेशन कर्मियों को कार्यालय परिसर में ही बंधक बनाकर जमकर नारेबाजी की.

जानकारी देते लोग

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री से मिले आजसू के नवनिर्वाचित सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, सीएम ने दी जीत की बधाई

ग्रामीणों का आरोप है कि जब प्रखंड में विद्युत आपूर्ति होती ही नहीं है तो इस स्थिति में यहां पावर सब स्टेशन का कोई औचित्य नहीं है. ग्रामीण आपूर्ति प्रमंडल के अधिकारियों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. इसके बाद प्रतापपुर थाना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण शांत हुए और पावर सब स्टेशन में जड़ा ताला खुला. ग्रामीण पुलिस के समझाने बुझाने के बाद शांत तो हो गए, लेकिन स्थिति ऐसे ही रहने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने कहा है कि प्रखंड की अनदेखी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को महंगा पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details