चतरा: जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के खैरा गांव से मानवता को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. यहां हेमराज साव नाम के एक पिता ने अपने दो महीने की मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
पिता ने की 2 महीने की बेटी की गला दबाकर हत्या, इलाके में सनसनी - चतरा में पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या की
चतरा के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के खैरा गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने दो महीने की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय देवघर दौरे पर, कार्यकर्ताओं को दिए संगठन मजबूत करने का टिप्स
घटना के बाद बच्ची की मां गायत्री देवी ने पत्थलगड़ा थाना में आवेदन देकर अपने पति हेमराज साव और सास मालवा देवी पर बेटी की गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अविनाश कुमार और एएसआई जितेंद्र उरांव दलबल के साथ खेरा गांव पहुंचे आरोपी हेमराज साव और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
TAGGED:
चतरा की अपराध की खबरें