चतरा: जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड में वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान हेमराज महतो की रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा कि हेमराज महतो चतरा के लंबोइया गांव का रहने वाला था. वह अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान बारिश के दौरान वज्रपात गिरने से किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
चतरा: कुदरत के कहर ने ली किसान की जान, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा
चतरा में पत्थलगड़ा प्रखंड में वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान हेमराज महतो की रूप में की गई है. इससे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वज्रपात से किसान की मौत
हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इक्ट्टा हो गए थे. परिजनों ने बताया कि हेमराज घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था, खेती बारी कर किसी तरह वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था, लेकिन उसके आकस्मिक निधन से परिवार वालों के सामने दुखों का पहाड़ टूट गया है.