झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: देश के रक्षक के परिवार को सुरक्षा की दरकार, दबंगों ने पहुंचाया अस्पताल - देश की रक्षा में लगे जवान के परिवार से चतरा में मारपीट

चतरा के हंटरगंज प्रखंड के ढोलिया गांव में देश की रक्षा में बार्डर पर तैनात सैनिकों के पिता ब्रजेश सिंह को बुरी तरह से मारकर अधमरा कर खेत में फेंक दिया, क्योंकि उन्होंने अपनी खेत को जबरन जोत रहे लोगों को खेत जोतने से रोका. जिस खेत की जुताई दबंगों द्वारा की जा रही थी, उसका मामला न्यायालय में चल रहा है.

fight over plowing of field in chatra
खेत की जुताई को लेकर मारपीट

By

Published : Jul 8, 2020, 6:02 PM IST

चतरा:जिस मां के दो-दो बेटे सरहद की सुरक्षा में लगे हैं. उसी मां का सुहाग आज खतरे में है. गांव के कुछ दबंगों ने उस सेना के जवान के पिता को भूमि विवाद में पीट-पीटकर न सिर्फ अधमरा कर दिया बल्कि खेती बारी करने पर भी रोक लगा दिया है. पिता का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. मामला चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के ढोलिया गांव का है. जहां गांव के ही विश्वनाथ यादव, दिलचंद यादव सहित अन्य लोगों पर देश की रक्षा में बार्डर पर तैनात सैनिकों के पिता ब्रजेश सिंह को सिर्फ इसलिए बुरी तरह से मारकर अधमरा कर खेत मे फेंक दिया, क्योंकि उन्होंने अपनी खेत को जबरन जोत रहे लोगों को खेत जोतने से रोका. चूकि जिस खेत की जुताई दबंगों द्वारा की जा रही थी, उसका मामला न्यायालय में चल रहा है.

देखें पूरी खबर

इसी बात को लेकर ब्रजेश सिंह ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्हें बुरी तरह से पीटकर अधमरा कर दिया गया. मामले को लेकर एसडीओ चतरा राजीव कुमार ने हंटरगंज सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे, लेकिन सीओ की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना घटी. पीड़ित ब्रजेश सिंह की पत्नी सुषमा देवी ने बताया कि मेरे दो-दो बेटे देश की रक्षा के लिए श्रीनगर में तैनात हैं, लेकिन हमारे परिवार की जान आज खुद खतरे में है. जब हमारी रक्षा स्थानीय प्रशासन नहीं कर रही है तो आम जनता से क्या उम्मीद करना. उन्होंने कहा कि मेरे पति खाद्य-पदार्थ लाने पाण्डेयपुरा जा रहे थे. इसी क्रम में खेत जुताई होते देखकर उन्हें रोका तो उनलोगों ने न सिर्फ उन्हें मारकर खेतों में ही फेंक दिया, बल्कि उनका मोबाइल और दो हजार रुपये भी छीन लिए.

ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: होम क्वॉरेंटाइन में सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर का ऑफिस सील

वहीं, आरोपी विश्वनाथ यादव ने बताया कि "जिस जमीन को जोत रहे थे वह हमारी जमीन है और इस पर हम खेती करते आ रहे हैं. उसने बताया कि जमीन पर 144 लगा हुआ है. मामला रांची कोर्ट, चतरा कोर्ट, एसडीओ कोर्ट में भी चल रहा है, लेकिन जब तक कोर्ट का आर्डर नहीं होगा तब तक हम खेत को जोतेंगे. उसने बताया कि इस दौरान हम किसी का कहना नहीं मानेंगे. अब उसे कौन समझाए कि जब मामला कोर्ट में चला गया तो दोनों पक्ष उसपर कोई काम नहीं कर सकते हैं, एक पक्ष को न्यायालय के आदेश का इंतेजार है. इधर, थाना प्रभारी हंसे उरांव ने बताया कि ढोलिया में भूमि विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में 12 अधिक लोगों के विरुद्ध प्रार्थमिकी दर्ज की गई है. आगे मामले की जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details