झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद के माता पिता का छलका दर्द, कहा- अधूरी हैं सरकार की घोषणाएं, झेल रहे गरीबी का दंश - चतरा में शहीद के परिवार में गरीबी

20 दिसंबर 2002 को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए चतरा के पुंडरा गांव निवासी राजेश साव वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उन्हें श्रद्धांजलि देने कई मंत्री और विधायक पहुंचे थे और परिजनों को सहायता के लिए कई घोषणाएं भी किए थे, लेकिन उन घोषणाओं पर अबतक अमल नहीं किया गया है.

family of martyr Rajesh not get help amount in Chatra
गरीबी का दंश झेल रहा शहीद का परिवार

By

Published : Feb 9, 2020, 10:34 AM IST

चतरा: देश की सीमा पर शहीद होने वाले सैनिकों के साथ भी सौतेला बर्ताव किया जा रहा है. शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद और कई सुविधाएं मुहैया कराने का सरकार लाख दावे करती करती है, लेकिन शहीद राजेश के परिजनों को 18 साल के बाद भी आर्थिक मदद का बाट जोह रहे हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

20 दिसंबर 2002 को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए चतरा के पुंडरा गांव निवासी शिवनारायण साव के बेटे राजेश साव वीरगति को प्राप्त हो गए थे. शहीद को श्रद्धांजलि देने सरकार के कई मंत्री, विधायक और कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे और उनके परिजनों को सहायता के लिए आश्वासनों की बाढ़ लगा दी थी, लेकिन सभी आश्वासन अबतक धरा का धरा रह गया.

इसे भी पढे़ं:-टिप्स अपनाएं नंबर पाए, परीक्षा में पास होने की मैडम दे रहीं 'मंत्र'

राजेश साव के शहादत के बाद सरकार ने उनके माता-पिता को 22 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. इतना ही नहीं सरकार की तरफ से पेट्रोल पंप, एक बेटे को सैनिक में नौकरी और 5 एकड़ जमीन देने का भी आश्वासन दिया गया था, लेकिन शहीद के परिजनों को अबतक 93 हजार ही सहायता राशी मुहैया करवाई गई है.

राजेश की शहादत के बाद जब उनके पार्थिव शरीर को गांव लाया गया था उस समय पूरा गांव भारत माता की जय और राजेश साव अमर रहे के नारों से गुंज उठा था. कई मंत्रियों, सांसद और अन्य वीआईपी ने शहीद को श्रद्धांजलि दी थी, लेकिन शहीद राजेश साव के परिजनों को अबतक पूरा सम्मान नहीं मिल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details