झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही, टीका लगाने के बाद बुजुर्गों को दी गई एक्सपायरी बिस्किट - चतरा में स्वास्थ्य से खिलवाड़

चतरा में सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में टीका लगवाने आए बुजुर्गों को इंजेक्शन के बाद एक्सपायरी डेट वाले बिस्किट थमा दिए गए, जो कि सदर अस्पताल की सबसे बड़ी लापरवाही को दर्शाता है. उससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी शिकायत को तरजीह देना मुनासिब तक नहीं समझा.

expiry biscuits distributed to elder people after vaccination in chatra
चतरा में सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही

By

Published : Mar 10, 2021, 9:59 AM IST

चतरा:सदर अस्पताल और चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है. शहर के एक बुजुर्ग दंपती जब कोरोना का टीका लगवाने सदर अस्पताल पहुंचे, तो कोरोना का टीका लगने के बाद उन्हें एक्सपायरी डेट वाली बिस्किट दी गयी. एक्सपायरी डेट पर नजर पड़ते ही दंपती ने मामले की शिकायत मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से की. उसके बावजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने उनकी शिकायत को तरजीह देना मुनासिब तक नहीं समझा.

देखें पूरी खबर

मामले की खबर मीडिया को मिली. मीडिया के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में एक्सपायरी बिस्किट की खेप तो हटा ली, लेकिन इस लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कुछ भी कहने से बचते नजर आया.

ये भी पढ़ें-वैक्सीनेशनः राज्यपाल द्रौपदी ने ली कोरोना वैक्सीन, सदर अस्पताल में लगवाया टीका

स्वास्थ्यकर्मियों का लापरवाह रवैया

मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जो उन्हें मिलता है, वह बांट देते हैं. बुजुर्ग दंपती ने बताया कि बिस्किट की मैन्युफैक्चरिंग डेट मई 2020 की है. इसके मुताबिक 5 महीने के बाद बिस्किट एक्सपायर हो जाता है. ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. अब सवाल उठता है कि आखिर कोरोना काल में फूंक-फूंक कर कदम रखने वाले स्वास्थ्य विभाग से इतनी बड़ी गलती हुई कैसे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details