झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: पारटांड में खराब चापाकल की हुई मरम्मत, ग्रामीणों को मिला साफ पीने का पानी - चतरा के सिमरिया प्रखंड में लोगों को मिला साफ पानी

चतरा में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. पारटांड गांव में कई महीनों से चापाकल खराब पड़ा था, जिसके कारण ग्रामीण नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर थे. ईटीवी भारत ने जब इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो मुखिया ने 24 घंटे के भीतर खराब पड़े चापानल को ठीक करवाया.

ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Oct 20, 2019, 7:04 PM IST

चतरा/सिमरिया: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. सिमरिया प्रखंड के पारटांड गांव में पानी की समस्या की खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद पंचायत की मुखिया हरकत में आई, जिसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए महीनों से खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त करवाया, जिससे लोगों पीने के लिए साफ पानी मिलने लगा है.

देखें पूरी खबर


पारटांड गांव में कई महीनों से लोग नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर थे. इससे लोगों में बीमारियां भी होना शुरू हो गया था. पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जन प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों अवगत कराया था, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. ईटीवी भारत ने जब इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तब मुखिया ने गांव का दौरा किया और खराब पड़े चापाकल को ठीक करवाया. ग्रामीणों इसके लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें:-ETV BHARAT IMPACT: बड़ा तालाब की सफाई में जुटा रांची नगर निगम

पारटांड गांव में एक ही घाट के पानी से इंसानों और जानवरों की प्यास बुझनी थी. मुखिया को इसकी जानकारी मिलने के बाद मुखिया ने 24 घंटे के भीतर पानी की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाया. उन्होंने गांव में और भी नए चापाकल लगवाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details