चतरा/सिमरिया: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. सिमरिया प्रखंड के पारटांड गांव में पानी की समस्या की खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद पंचायत की मुखिया हरकत में आई, जिसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए महीनों से खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त करवाया, जिससे लोगों पीने के लिए साफ पानी मिलने लगा है.
पारटांड गांव में कई महीनों से लोग नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर थे. इससे लोगों में बीमारियां भी होना शुरू हो गया था. पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जन प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों अवगत कराया था, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. ईटीवी भारत ने जब इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तब मुखिया ने गांव का दौरा किया और खराब पड़े चापाकल को ठीक करवाया. ग्रामीणों इसके लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.