चतरा: कुंदा प्रखंड के बीडीओ श्रवण राम के साथ मारपीट की घटना हुई है. सैरात की सरकारी भूमि पर मिट्टी भराव रोकने से नाराज युवकों ने कार्यालय में घुसकर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम के साथ मारपीट और गाली-गलौज की है. मारपीट की घटना में बीडीओ को चोटें भी आई हैं. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है.
इस बाबत बीडीओ ने कुंदा थाना में लिखित आवेदन देकर मारपीट करने वाले दोनों युवकों के विरुद्ध ऑन ड्यूटी अधिकारी के साथ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा और दुर्व्यवहार की प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद युवकों के धर पकड़ को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चलाने में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी, एहतियात बरतने की अपील
बीडीओ श्रवण राम के साथ मारपीट
जानकारी के अनुसार कुंदा प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित विवादित सैरात की सरकारी भूमि पर कुछ स्थानीय युवकों की तरफ से ट्रैक्टर से मिट्टी भराव का काम कराया जा रहा था. जिसकी सूचना पर बीडीओ अपने कर्मियों के साथ काम रोकवाने पहुंचे थे. यहां काम रोकने पर काम करा रहे युवक बीडीओ पर भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे. जिसके बाद बीडीओ कार्यालय लौट गए. उसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. आक्रोशित युवक कार्यालय में पहुंच गए और बीडीओ की पिटाई कर दी. बीडीओ के अनुसार कार्यालय के समीप स्थित सैरात की 7 एकड़ 82 डिसमिल जमीन पर पूर्व से विवाद चलता आ रहा है. इसके बावजूद युवकों की तरफ से विवादित भूमि पर मिट्टी भराव का काम कराया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने के बाद वे कार्यालय कर्मियों के साथ उसे रुकवाने पहुंचे थे. इधर एफआईआर दर्ज होते ही दोनों आरोपी फरार हो गए है.