चतरा: झारखंड-बिहार के बॉर्डर एरिया में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना सामने आई है. जानकारी के अनुसार एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम से नक्सलियों मुठभेड़ देर रात तक चली.
चतरा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने जंगल को चारों तरफ से घेरा - Jharkhand news
चतरा में झारखंड-बिहार की सीमा के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक दोनों तरफ से रुक रुक फायरिंग होती रही.
![चतरा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने जंगल को चारों तरफ से घेरा Encounter between security forces and Naxalites](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15943038-thumbnail-3x2-muthbhed.jpg)
Encounter between security forces and Naxalites
मिली जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना क्षेत्र के झारखंड-बिहार बॉर्डर इलाके में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली नेता इंदल और गौतम पासवान के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ देर रात तक चली. कहा जा रहा है कि देर रात कर छिटपुट फायरिंग होती रही. इस दौरान सुरक्षाबलों ने जंगल की घेराबंदी कर दी और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस मुठभेड़ की मॉनिटरिंग एसपीकर रहे थे.
Last Updated : Jul 27, 2022, 10:35 PM IST