चतरा: जिले के विधायक और राज्य सरकार के श्रम नियोजन और प्रशिक्षण मंत्री एकदिवसीय दौरा पर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी प्रखंड में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा और स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में जेएसपीएलएस की आयोजित आजीविका दीदी सम्मेलन में भी शिरकत की. इसके अलावा गीता महायज्ञ को लेकर आयोजित कलश यात्रा में भी शामिल हुए.
श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड के सभी प्रखंड में रोजगार मेला लगेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बाल श्रम और पलायन रोकने के लिए विशेष अभियान चला जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में मृत प्राय रोजगार कार्यालय के जल्द ही अमल में लाया जाएगा.