चतरा: जिले के दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत सिमरिया वन क्षेत्र के कासियातु गांव में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है और कई ग्रामीणों के घर उजाड़ दिए, जिससे ग्रामीणों को लाखों का नुकसान हो गया है.
क्या है मामला
जानकारी अनुसार बीती रात 10 से 12 हाथियों ने खलिहान में रखे लगभग दो क्विंटल धान, 2 क्विंटल मकई और लगभग 20 डिसमिल भूमि में लगे आलू के फसल को नष्ट कर दिया, साथ ही साथ दो बैलों को भी मार दिया, जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग करने के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों से जंगली हाथियों को क्षेत्र से भगाने का अनुरोध किया है.