झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में हाथियों ने युवक को कुचला, दहशत में लोग - हाथियों के कारण बन्हे गांव में दहशत

चतरा में एक बार फिर जंगली हाथियों के समूह ने कहर बरपा किया है. यहां के बन्हें गांव में हाथियों के एक दल ने एक युवक को कुचल कर मार डाला. इससे गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.

Elephants crush young man in Chatra
चतरा में हाथियों ने युवक को कुचला

By

Published : Jan 6, 2021, 10:19 PM IST

चतराःजिले में हाथियों के एक झुंड ने पिपरवार थाना क्षेत्र के बन्हे गांव में बुधवार देर शाम एक 40 वर्षीय युवक को कुचलकर मार डाला. इससे आसपास घूम रहे जंगली हाथियों के समूह से लोगों में दहशत है.हालांकि रात होने के कारण वह विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी.

ये भी पढ़ें-ओरमांझी में सिर कटी लाश का रहस्य गहराया, पहचान करने वाली महिला की बेटी जिंदा लौटी

पिपरवार थाना क्षेत्र के बन्हे गांव में हाथियों के एक दल ने यहां के चेतलाल महतो कुचल दिया. इसमें चेतलाल की मौत हो गई. टंडवा रेंजर छोटे लाल साह ने मामले की पुष्टि की है. इधर विगत एक सप्ताह से हाथियों के झुंड इस इलाके में कहर बरपा रहे हैं. जंगली हाथियों के समूह इन दिनों चतरा-हजारीबाग बार्डर पर टंडवा और पिपरवार थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में घूमते नजर आ रहे हैं. इससे पहले हाथियों के एक दल ने कारो गांव में कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. हाथियों ने यहां फसलों को भी नष्ट कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details