झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में हाथियों के झुंड का उत्पात जारी, कई घरों को किया ध्वस्त

चतरा में टंडवा प्रखंड के कई गांवों में हाथियों का उत्पात जारी है. इलाके में हाथियों के झुंड आ जाने से लोगों में भय का माहौल है. हाथियों के झुंड ने इलाके में कई लोगों के घरों को तोड़ दिया है. वहीं कई एकड़ खेतों में लगे फसलों को भी बर्बाद कर दिया है.

elephant-herd-damage-many-homes-in-chatra
हाथियों का उत्पात

By

Published : Jan 5, 2021, 5:57 PM IST

चतरा: जिले के टंडवा प्रखंड के कई गांवों में नए साल के आगमन के पहले दिन से ही हाथियों के झुंड ने उत्पाच मचाना शुरू किया था, जो लगातार जारी है. इलाके में हाथियों के झुंड आ जाने से लोगों में भय का माहौल है.

इसे भी पढे़ं:चतरा में हिरण का शिकार करने वाला युवक गिरफ्तार, वन्य जीव अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई

हाथियों के झुंड को भगाने की तैयारी

हाथियों का झुंड सोमवार रात उतराठी गांव पहुंच गया और बुधन महतो, धनेश्वर महतो, रामेश्वर महतो, छोटन महतो, चमन महतो, धनी महतो के आशियाने को ध्वस्त कर दिया है. इतना ही नहीं हाथियों के झुंड ने कई किसानों के फसल को भी बर्बाद कर दिया. लगभग एक सप्ताह से हजारीबाग-चतरा जिले के सीमा पर हाथियों का झुंड भ्रमणशील है. चार दिन पहले भी हाथियों के झुंड ने उडसू गांव में कई एकड़ में लगे फसल को रौंद दिया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम क्षेत्र में पहुंचकर क्षतिग्रस्त घरों और बर्बाद फसलों का जायजा ले रही है, साथ ही हाथियों के झुंड को भगाने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details