झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में लोगों को लगेगा 'बिजली का झटका', कर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

चतरा में गर्मी के साथ-साथ विद्युत संकट से लोगों को जूझना होगा. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बकाए मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर 2 जून को सामूहिक हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. कर्मचारियों ने कार्य एजेंसी पर पिछले 8 महीने का मानदेय भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाया है.

बिजली विभाग के कर्मचारी

By

Published : May 31, 2019, 10:47 PM IST

चतरा: राज्य में गर्मी से तत्काल राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के बाद विद्युत आपूर्ति प्रमंडल से लोगों को परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां मौसम विभाग ने अगले पंद्रह दिनों तक गर्मी में बढ़ोतरी की चेतावनी जारी किया है वहीं, गर्मी से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बिजली विभाग के कर्मियों ने बकाए मानदेय भुगतान की मांग को लेकर सामूहिक हड़ताल की धमकी दी है.

देखें वीडियो

बता दें कि मैंडेजकर्मियों ने 2 जून से सामूहिक हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. आक्रोशित कर्मियों ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के पावर सब डिविजन कार्यालय के कार्य एजेंसी और आपूर्ति प्रमंडल के अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. मैंडेजकर्मियों ने आरोप लगाया है कि पिछले 8 महीने से उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

ये भी पढ़ें-कोयला ढहने से तीन लोग दबे, एक की हालत गंभीर

गौरतलब है कि जिले में सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था बहाल रखने को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने टॉप्स ग्रुप नाम की कार्य एजेंसी के साथ मानव बल उपलब्ध कराने को लेकर इकरारनामा किया था. इसके तहत टॉप्स ग्रुप को प्रशिक्षित लाइनमैन, स्विचबोर्ड ऑपरेटर और मिस्त्री बहाल कर आपूर्ति प्रमंडल को देना था. जिसमें टॉप्स ग्रुप ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में 124 कर्मियों की नियुक्ति कर आपूर्ति प्रमंडल को सौंपा था.

समझौते की अवधि समाप्त होने के बाद कार्य एजेंसी ने 8 महीने तक कर्मियों का बकाया मानदेय भुगतान नहीं किया. कार्य एजेंसी बीच में ही काम छोड़कर फरार हो गई. कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की सूचना आपूर्ति प्रमंडल के जीएम, डीसी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता समेत विभागीय अधिकारियों को भी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details