चतराःजिले के सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित रोल पावर सब स्टेशन में विद्युतकर्मियों के साथ मारपीट की घटना हुई है. जिसके बाद पीड़ित विद्युतकर्मी इलाके में बिजली व्यवस्था बाधित कर दहशत के मारे कार्यालय छोड़ फरार हो गए हैं. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिमरिया थाना पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत लिया है.
हालांकि, इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के साथ भी ग्रामीणों ने बदसलूकी करते हुए हाथापाई की. ग्रामीणों ने बताया कि रोल पावर सब स्टेशन में तैनात विद्युतकर्मी आए दिन शराब पीकर खाली बोतल उनके खेत मे फेंक देते थे. इसे लेकर कई बार उन्हें चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे.