चतरा:जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रविवार को हादसे में झारखंड पुलिस की गर्भवती महिला सिपाही की मौत हो गई ( Pregnant Female Constable Dies In Road Accident). कहा जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन के चकमें से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. इस बादसे में गाड़ी में सवार गर्भवती महिला सिपाही और उसके पति जख्मी हो गई. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को गाड़ी से निकालकर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला सिपाही ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, महिला सिपाही पूर्णिमा कुमारी 8 महीने की गर्भवती थी और वह अपना मेडिकल चेकअप कराकर हजारीबाग से अपने पति के साथ निजी वाहन से चतरा लौट रही थी. इसी दौरान चतरा से हजारीबाग की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें चकमा दिया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई. हादसा सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा इलाके में हुई. महिला सिपाही पुलिस लाइन के सेवा पुस्तिका शाखा में तैनात थी.