झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में हुआ चांद का दीदार, 25 मई को मनाई जाएगी ईद - Appeal to pray Eid prayers in homes in Chatra

रमजान के पाक महीने के अलविदा होने पर ईद का त्योहार जोशो-खरोश के साथ मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक यह चांद पर निर्भर है कि ईद किस दिन मनाई जाए. चांद के दिखने के साथ ही रमजान के महीने की शुरुआत होती है और चांद का दीदार होने पर ईद का जश्न मनाया जाता है.

eid will be celebrated on 25 may in chatra
चतरा में हुआ चांद का दीदार

By

Published : May 24, 2020, 8:17 PM IST

चतरा: रविवार को पूरे भारत में ईद का चांद देखा गया है. जिस दिन चांद दिखाई देता है उसके अगले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है.यानी मुस्लिम समुदाय के लोग सोमवार को ईद की नमाज पढ़ेंगे. इधर, कोरोना की वजह से पिछले दो महीनों से मस्जिदों में बड़ी जमात के साथ नमाज नहीं हो रही है.

जिला प्रशासन ने मस्जिदों और ईदगाहों में चार से पांच लोगों को ही ईद की नमाज पढ़ने की इजाजत दी है. लॉकडाउन को लेकर हाफिज मिनहाज रजा ने भी जिले के लोगों को नमाज के लिए मस्जिदों और ईदगाहों में भीड़ नहीं लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि मस्जिद और ईदगाह में चार से पांच लोग ही नमाज पढ़ें. बाकी लोग अपने घरों में ही नमाज पढ़ें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details