चतरा: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के बीच चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के कबरा गांव में लापता बच्ची का शव मिलने से दहशत का माहौल बन गया. गांव के ही दिगंबर सिंह की पांच वर्षीय बेटी दीपिका कुमारी का शव गांव में ही झाड़ से बरामद किया गया है.
झाड़ से मिला शव
बता दें कि गुरुवार की दोपहर बच्ची घर के बाहर खेलने निकली थी. जब देर तक वापस नहीं लौटी, तो परिजन परेशान हो गए और खोजबीन करने लगे. लेकिन वह नहीं मिली. बच्ची के गुम होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह दिगंबर सिंह के घर के सामने के एक झाड़ से ही बच्ची का शव मिला. मृत बच्ची के चाचा ने बताया कि लड़की दोपहर दो बजे से ही गुम हो गई थी, जो पूरी रात तक नहीं मिली.