चतरा: जिले के कुंदा प्रखंड शाहपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर खुटेर गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त नावाडीह गांव निवासी सोनू गंझू के रूप में हुई है.
मौके पर मौत
ट्रैक्टर कुसुंभा गांव निवासी नरेश यादव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर मोरम मिट्टी लाने जा रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में पलट गया. इसमें ट्रैक्टर चालक सोनू ट्रैक्टर के नीचे दब गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.