झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: जिला आपूर्ति विभाग पर राशन कार्ड बनाने में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा - चतरा राशन कार्ड निर्माण

चतरा के जिला आपूर्ति कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्था ने आमलोगों को परेशान कर रखा है. कार्यालय के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक लोगों को कार्यालयों का चक्कर कटवाने पर तुले हैं. राशन कार्ड निर्माण समेत अन्य मांगों को लेकर समाहरणालय स्थित डीएसओ कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. ग्रामीणों की भीड़ में कई दिव्यांग भी शामिल थे.

district supply department accused of rigging in the ration card production in chatra
राशन कार्ड निर्माण में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

By

Published : Apr 6, 2021, 12:56 PM IST

चतरा:जिला आपूर्ति कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्था ने आमलोगों को परेशान कर रखा है. कार्यालय के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक लोगों को कार्यालयों का चक्कर कटवाने पर तुले हैं. ऐसे में न सिर्फ फरियाद लेकर कार्यालय पहुंचने वाले गरीब अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं बल्कि लोगों को छोटे-मोटे मामूली कार्यों के निष्पादन में भी महीनों कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. कार्यालय अधिकारियों और कर्मियों के इस रवैये के विरुद्ध ग्रामीणों का गुस्सा फूटा पड़ा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- विधायक बंधु तिर्की ने देर रात स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, एक भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं थे मौजूद

ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

राशन कार्ड निर्माण समेत अन्य मांगों को लेकर समाहरणालय स्थित डीएसओ कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. ग्रामीणों की भीड़ में कई दिव्यांग भी थे. जो विगत कई महीनों से अपने कार्य को लेकर कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. जिले के ईटखोरी, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, टंडवा, सिमरिया, कुंदा, प्रतापपुर और कान्हाचट्टी समेत अन्य प्रखंडों के दर्जनों कार्डधारियों ने कार्यालय का घेराव कर हंगामा किया है. हालांकि इस दौरान हंगामे के बाद स्थिति को भांपते हुए अधिकारी और कर्मी कार्यालय से छोड़कर फरार हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि दर्जनों बार कार्यालय का चक्कर काटने के बाद भी उनका काम नहीं होता है. ऐसे में उन्हें न सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि काम के अभाव में वे आर्थिक बोझ के तले भी दबते जा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि डीएसओ कार्यालय के अधिकारी और कर्मी कोरोना का बहाना बनाकर अपने दायित्व का निर्वहन करने से बच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details