चतरा:शहर को जल्द ही पर्यटन की नई सौगात मिलने वाली है. शहर के बीचो-बीच स्थित नइकी तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. नगर परिषद के इस अरमान को जिला प्रशासन का भी साथ मिल गया है.
डीपीआर तैयार करने का निर्देश
गंदगी की मार झेल रहे चतरा के ऐतिहासिक नइकी तालाब को नई जिंदगी मिलने वाली है. तालाब के सौंदर्यीकरण और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह और अधिकारियों ने तालाब का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिला परिषद को योजना का डीपीआर अविलंब तैयार करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-देवघर: आदिवासियों ने मनाया दसाय पर्व, समाज के लोगों के साथ जमकर थिरके कृषि मंत्री
पार्क और कैफेटेरिया का भी निर्माण
योजना के मुताबिक तालाब के सौंदर्यीकरण के दौरान चारों ओर पीसीसी सड़क निर्माण के साथ-साथ उच्च कोटि की नालियों का भी निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा पर्यटन स्थल के रूप में तालाब को विकसित करने के उद्देश्य से तालाब के बीचो-बीच फव्वारा, पर्यटकों के बैठने के लिए अत्याधुनिक कुर्सियां, पार्क और कैफेटेरिया का भी निर्माण कराने की योजना है.
सांस्कृतिक धरोहर
डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक स्थलों को विकसित करने के प्रति जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. सांस्कृतिक धरोहरों को संग्रहित करने से ना सिर्फ आत्मीय सुकून मिलता है, बल्कि पीढ़ियों को भी अच्छे संस्कार मिलते हैं. उन्होंने कहा कि योजना का डीपीआर तैयार होते ही उसे टेक्निकल स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. स्वीकृति मिलने के बाद जिला प्रशासन के पास उपलब्ध किसी भी मद से योजना क्रियान्वित करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-देवघरः शिवगंगा सरोवर में अब नहीं होगा प्रतिमा का विसर्जन, बनेंगे अलग घाट
घरों का गंदा पानी तालाब में नहीं बहाने की अपील
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने तालाब के चारों ओर अधिकारियों के साथ घूम-घूम कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तालाब का पानी पूरी तरह से दूषित हो चुका है, साथ ही तालाब की स्थिति भी बहुत बेहतर नहीं है. ऐसे में इसका सौंदर्यीकरण करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में तालाब के दूषित पानी को ड्रेन करने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्होंने तालाब के आसपास रह रहे लोगों से घरों का गंदा पानी तालाब में नहीं बहाने की अपील की.
ये भी पढ़ें-देवघरः चौथे दिन की पूजा पर मां के पंडाल का उद्घाटन, पर्यावरण संचयन का दे रहे संदेश
योजना को मिली स्वीकृति
नगर परिषद पदाधिकारी ने जिला प्रशासन के विभिन्न मदों से योजना को धरातल पर उतारने की अपील उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह से की थी. डीसी ने भी स्थल निरीक्षण के बाद कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के इस सार्थक योजना को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी. डीसी ने कहा कि इस योजना के धरातल पर उतरने से ना सिर्फ शहर को पर्यटन का नया सौगात मिल पाएगा, बल्कि लोगों को भी शहर के बीचोबीच मनोरंजन का एक सुगम स्थान मयस्सर हो जाएगा.